रांची: खलारी के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से लगाए गए हाई मास्ट सोलर लाइट का उद्घाटन आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ द्वारा संपन्न हुआ।

केंद्रीय मंत्री श्री संजय सेठ की अनुशंसा पर पूरे रांची लोकसभा क्षेत्र में हाथी प्रभावित गाँवों सहित कई स्थानों पर सोलर लाइट लगाई जा रही है। इसी क्रम में आज खलारी क्षेत्र में इन लाइटों का लोकार्पण किया गया।

श्री सेठ ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, उसका निर्वहन वे ईमानदारीपूर्वक कर रहे हैं और जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उनका हर संभव प्रयास रहता है।
इसके साथ ही, उनके अनुशंसा पर सांसद निधि से 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले चबूतरे एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री समरी लाल, श्री जितेंद्र पांडे, श्री प्रीतम साहू, श्री अनिल गंझू, सरस्वती देवी, पुतुल देवी, सरोजनी देवी, श्याम सुंदर सिंह, अरविंद सिंह, शशि साहू, चतुर्भुज जी, श्री मनोज साहू, श्री रतन राम, श्री शशि साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।