---Advertisement---

हरियाणा पुलिस और साइबरपीस फाउंडेशन की ‘साइबर फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ प्रोग्राम

On: September 30, 2025 7:29 AM
---Advertisement---

एआई सुरक्षा और साइबर जागरूकता को मिलेगा बढ़ावा

रांची :साइबरपीस फाउंडेशन और हरियाणा पुलिस ने सोमवार को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में ‘साइबर फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रोग्राम’ लॉन्च किया। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों और पुलिस अधिकारियों को साइबर हमलों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित अपराधों से बचाव के लिए तैयार करना है।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा मुख्य अतिथि रहीं। उनके साथ वरिष्ठ आईपीएस डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा और पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज भी शामिल हुए। दिनभर चले आयोजन में जागरूकता सत्र, तकनीकी कार्यशालाएं और विशेषज्ञों के भाषण हुए। इनमें फिशिंग, पहचान की चोरी, रैनसमवेयर और एआई से होने वाली धोखाधड़ी पर जानकारी दी गई।

रेखा शर्मा ने कहा, ‘यह सिर्फ एक ट्रेनिंग नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो छात्रों, नागरिकों और पुलिस को एक मंच पर लाता है। साइबर सुरक्षा अब सबकी जिम्मेदारी है और सरकार इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’

डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा ने कहा, ‘देश की 65 फीसदी आबादी युवा है, जो सबसे ज्यादा इंटरनेट से जुड़ी है और सबसे ज्यादा खतरे में भी। साइबर जागरूकता अब रोजमर्रा की जरूरत है और ऐसे कार्यक्रम युवाओं को डिजिटल सुरक्षा में सक्षम बनाते हैं।’

साइबरपीस फाउंडेशन के संस्थापक वीनीत कुमार ने कहा, ‘एआई के जरिए साइबर हमले और भी खतरनाक हो गए हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक और पुलिसकर्मी डिजिटल दुनिया में पहले प्रतिक्रिया देने वाले बन सकें।’

यह प्रोग्राम इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के प्री-समिट इवेंट का हिस्सा रहा और गूगल डॉट ओआरजी सहयोग से चल रहे साइबरपीस कॉर्प्स के अंतर्गत आयोजित किया गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now