---Advertisement---

गढ़वा: मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 45 मरीजों की जांच कर दी गई मुफ्त दवाइयां

On: October 1, 2025 6:29 PM
---Advertisement---

गढ़वा: चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के तत्वावधान में नवरात्रि के शुभ अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 45 मरीजों की जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं।

शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे। पंजीकरण के बाद मरीजों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया और दवा प्राप्त की। कई मरीजों ने बताया कि इस तरह के शिविर उनके लिए वरदान साबित होते हैं, क्योंकि आर्थिक कारणों से वे समय पर इलाज नहीं करा पाते। ऐसे शिविर से उन्हें न केवल निःशुल्क जांच व उपचार मिलता है बल्कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी समय रहते दूर हो जाती हैं।

लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के सदस्यों ने बताया कि शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है। क्लब अध्यक्ष डॉ. असजद अंसारी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे हम निष्ठा से निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की अनुभवी टीम और क्लब सदस्यों की सेवा भावना ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

शिविर के दौरान मरीजों की जांच शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शमशेर सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ. असजद अंसारी, सर्जन डॉ. सुमित प्रसाद और डॉ. कश्मूर राव ने की। इस अवसर पर ला उमेश अग्रवाल, ला देवेंद्र गुप्ता, मिलाप मेडिकल सेंटर के नर्स व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now