---Advertisement---

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर शव को बरामदे में टांगा, गांव में सनसनी

On: October 1, 2025 9:59 PM
---Advertisement---

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड के सब्दलपुर गांव में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव के आनंद कुमार मंडल (38) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शादी के 12 साल बाद रिश्ते बिगड़े

मृतक के भाई पंकज मंडल ने पुलिस को बताया कि आनंद की शादी साल 2012 में रूपौली थाना क्षेत्र के बिरौली निवासी कारे लाल राय की पुत्री रेशमा देवी से हुई थी। लगभग 12 वर्षों तक दोनों का पारिवारिक जीवन सामान्य रहा और उन्हें एक पुत्र और एक पुत्री भी हैं।

लेकिन करीब एक साल पहले रेशमा देवी का संबंध गांव के ही जेसीबी चालक आनंद कुमार से बन गया। बताया जाता है कि दोनों के बीच जीजा-साली के बहाने नजदीकियां बढ़ीं और बाद में यह अवैध संबंध में बदल गया। पति आनंद ने इस पर कई बार आपत्ति जताई, जिससे दंपती के बीच विवाद बढ़ने लगा। पंचायत स्तर पर भी मामले को सुलझाने की कोशिश हुई, लेकिन रेशमा अपने प्रेमी से दूरी बनाने को तैयार नहीं हुई।

हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप

परिजनों का आरोप है कि सोमवार रात रेशमा देवी और उसके प्रेमी आनंद कुमार ने मिलकर आनंद मंडल की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में शव को फंदे से लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं।

पुलिस जांच में जुटी

कसबा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now