हजारीबाग जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। इस बीच कटकमसांडी प्रखंड स्थित प्रसिद्ध छड़वा डैम का एक फाटक बारिश के दबाव में क्षतिग्रस्त हो गया। फाटक टूटने से डैम का पानी तेजी से ओवरफ्लो होने लगा, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, डैम का जलस्तर लगातार बढ़ने से फाटक पर दबाव बढ़ गया था। फाटक क्षतिग्रस्त होने के बाद पानी का बहाव तेज हो गया। जैसे ही खबर फैली, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग डैम स्थल पर पहुंच गए। कई लोग पानी में मछलियां पकड़ने के लिए उतर गए, जिससे अफरातफरी की स्थिति बन गई। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत पुलिस बल को मौके पर तैनात कर भीड़ को नियंत्रित किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डैम के क्षतिग्रस्त होने से न केवल बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, बल्कि पेयजल आपूर्ति पर भी असर पड़ेगा। यह डैम हजारीबाग शहर और आसपास के गांवों के लिए जलापूर्ति का प्रमुख स्रोत है।
प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी किया है और लोगों को डैम क्षेत्र के पास न जाने की सलाह दी है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मरम्मत कार्य की तैयारी शुरू कर दी गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और रखरखाव की कमी के कारण फाटक पर अत्यधिक दबाव बना, जिससे यह क्षतिग्रस्त हो गया। जिला प्रशासन ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
छड़वा डैम हादसा: भारी बारिश से फाटक क्षतिग्रस्त, ओवरफ्लो पानी में मछली पकड़ने पहुंचे लोग

By NitikaSingh
On: October 2, 2025 8:38 PM

---Advertisement---











