ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा/डेस्क :– लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का खेल नया नहीं है बल्कि ऐसे कई मामले जिले में पहले भी सामने आ चुके हैं। ताजा मामला गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड से सामने आया है,जहां गांव के सीधे-साधे गरीब लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए बड़ा लालच दिया जा रहा है। गरीबों को महिलाओं को झांसे में लेकर और प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने का लालच देने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस हिरासत में तीन लोग

दरहसल मलाला डंडई प्रखंड के सोनेहारा गांव का है। डंडई पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गांव के जोरीदामर टोला पर तीन लोग आधा दर्जन महिलाओं से ईसाई धर्म से संबंधित प्रार्थना कर रहे थे।

बीमारी ठीक करने और अन्य लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने की साजिश

इसी बीच गांव के कुछ लोग पहुंच गए। गांव के लोगों ने देखा कि यह लोग महिलाओं को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में शामिल करने को लेकर का खेल कर रहे हैं और धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। ये तीनो लोग गरीब लोगों को बीमारी ठीक करने और अन्य लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कह रहे थे।

धर्म परिवर्तन की कोशिश कर रहे तीन लोगों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों की जमकर पिटाई की। इसके बाद डंडई थाना पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। ग्रामीणों ने जिन तीन लोगों को पुलिस के हवाले किया उनमें पलामू जिले के पंडवा का विकास मेहरा और सोनेहारा के चंद्रदेव राम और मोहन राम शामिल हैं।

1 वर्ष से चल रहा खेल

ये तीनों पिछले 1 साल से इलाके में घूम-घूम कर धर्म परिवर्तन का काम कर रहे हैं। ये महिलाओं को अपने झांसे में लेते हैं। बीमारी से मुक्ति दिलाने सहित कई तरह का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इधर थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहते है थाना प्रभारी

इस संबंध में डंडई थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया की सोनेहारा गांव में किसी के घर पर प्राथना करने आए थे। इसी दरमियान ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिया गया। उन्होंने बताया की प्रार्थना करने आए तीन लोगो को थाना लाकर पूछताछ किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *