सरस्वती विद्या मंदिर में रंगारंग फूड फेस्टिवल का आयोजन, छात्रों ने पाक कला और नवाचार का किया शानदार प्रदर्शन

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):-– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर फूड फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपने पाक कौशल और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में टीमवर्क, उद्यमशीलता और स्वस्थ खान-पान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर ऊंटारी थाना के सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार रवि, विशिष्ट अतिथि विद्यालय अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, विद्यालय के सचिव रवि प्रकाश, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला, सह सचिव चंदन कुमार, समिति सदस्य शैलेश कुमार अग्रवाल, कृष्णानंद प्रसाद, सुनील कुमार चौबे एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम, मां शारदे एवं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया।

वंदना के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र व श्री बंशीधर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

विषय प्रवेश करते हुए प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में गणितीय प्रारूप से गणित की अवधारणाओं को समझने का सफल प्रयास किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की उद्घमशीलता, सांस्कृतिक, प्रतिभा और पाककला को एक मंच प्रदान करना है,साथ ही युवा पीढ़ी को प्रकृति सांस्कृतिक एवं मनोवैज्ञानिक मूल्यों को आनंद के माध्यम से अवगत कराना है। उन्होंने कहा के ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उन्हें नेतृत्व और प्रबंधन कौशल भी सिखाते हैं।

फूड फेस्टिवल के मुख्य आकर्षण:

फूड फेस्टिवल में भारतीय पारंपरिक व्यंजन, इंटरनेशनल फूड आइटम्स, और हेल्दी फूड स्टॉल्स मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। छात्रों ने ‘चाट कार्नर’, ‘साउथ इंडियन फूड’, ‘डेजर्ट स्टॉल’ और ‘हेल्दी ड्रिंक सेक्शन’ जैसे विभिन्न स्टॉल्स पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रतिभा देख लोग दंग रह गए। उनके द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजन का स्वादचख लोगों ने अनेकों अनेक सहाना की।

छात्रों का आत्मविश्वास और रचनात्मकता:

भैया बहनों द्वारा विद्यालय परिसर में कुल 19 स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें उत्साहित बच्चों का माहौल देखने लायक था। फूड फेस्टिवल कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गुलाब जामुन, रोल समोसा छोला, वेज कटलेट, गाजर का हलवा, फ्रूट सलाद, कचौड़ी, ब्रेड पकोड़ा, सैंडविच, बांग्ला निमकी, समोसा,लिट्टी चोखा,गुपचुप, टिक्की चाट,इटली, दही बड़ा, कांजीवाड़ा, आलू चाप, दूधोरी, कस्टर्ड आदि का स्टॉल लगाया गया था।

अभिभावकों और आगंतुकों का उत्साह:

बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। वही बच्चों द्वारा लगाए के विभिन्न खाद्य सामग्री के स्टॉल से अतिथियों ने बच्चों के स्टॉल से अपने मनपसंद व्यंजनों का रसास्वादन किया और बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में अभिभावकों और स्थानीय समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया और छात्रों के प्रयासों की खूब सराहना की।

मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कहा कि शिशु विद्या मंदिर की व्यवस्था अन्य विद्यालयों से उत्तम है। उन्होंने बच्चों के उद्गम कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्या मंदिर के विद्यार्थी नौकरी की लाइन में खड़े होने वालों में नहीं बल्कि सैकड़ो को रोजगार देने वाले उद्घमी बनेंगे।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशलेंद्र झा, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, नीरज कुमार सिंह, प्रशुन कुमार,सत्येंद्र प्रजापति, अविनाश कुमार, कृष्ण कुमार पांडे, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, प्रसून कुमार, नंदलाल पांडे, सुप्रिया कुमारी, आरती श्रीवास्तव, तनवी जोशी, नीति कुमारी, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी, प्रियवंदा आदि की प्रमुख भूमिका रही।

Video thumbnail
झारखंड मनरेगा मजदूरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा। #jharkhandnews
01:09
Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
Video thumbnail
गढ़वा में समाज सेवा की नई पहचान, विकास माली का बड़ा योगदान!
02:30
Video thumbnail
सीरियल धमाकों से दहला इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने..!
01:16
Video thumbnail
10वीं बोर्ड पेपर लीक पर गरजे पूर्व विधायक भानु, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर CM हेमंत पर बोला हमला!
01:35
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles