परिवर्तन सह जन संपर्क के तहत पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के नेतृत्व में अभिनन्दन सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अपने सम्बोधन में मंत्री ने कहा की आप सभी ने मुझे बहुत आशीर्वाद दिया है | जिसे मैं इस जन्म में नहीं पूरा कर पाउँगा| आगे मंत्री ने अपने पिताजी को याद कर कहा की 1991 में मेरे और मेरे पिताजी का एक ही सपना था की गढ़वा को जिला बनाएंगे क्योंकि पलामू के लोग गढ़वा का शोषण करते थे सब जगह डर का माहौल था उस समय मेरे पिताजी का गढ़वा को जिला बनाने का प्रण था |
जब से आपने मुझे अपना आर्शीवाद दिया है उसी दिन से मैंने संकल्प लिया की आप सबों की ताकलीफो को दूर करने की कोशिश कर रहा हूँ और आगे भी करता रहूँगा और मैं ऐसा कोई काम नहीं करूँगा जिससे जनता के सामने सर झुकाना पड़े |
आगे सरकार पर हमला करते हुए गिरिनाथ ने कहा की सिर्फ भाषण देने से नहीं होता है काम करके दिखाने से होता है | आगे पूर्व मंत्री ने बताया की यह शहर इसलिए पिछड़ा हुआ है क्योंकि यहाँ के लोग शिक्षित नहीं है और जब तक यहाँ के लोग शिक्षित नहीं होंगे हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे इसलिए शिक्षित होना जरूरी है |
क्योंकि अगर शिक्षा आ जायेगा तो गरीबी खत्म हो जाएगी हमारा संकल्प था की लोगों को शिक्षित बनाना है | इसलिए कर्म को आगे बढ़ाते हुए हमने हाई स्कूल का स्थापना किया और 1996 में हमने नवोदय स्कूल का स्थापना किया हमने लडकियो के लिए गढ़वा में गोपीनाथ सिंह इंटर कॉलेज का स्थापना किया| यह सब लोगों को शिक्षित कर गरीबी को हटाने के लिए किया गया |
आज मुझे गर्व महसूस हो रहा की डेंटल कॉलेज का नाम पूरा देश में फ़ैल गया|आगे गिरिनाथ सिंह ने कहा की यहाँ के मजदूर बाहर जाकर काम कर रहे अगर उनके पास यही पर साधन मिल जाये तो यहाँ पर वे अच्छा काम कर सकते है |अंत में गिरिनाथ ने कहा परिवर्तन यात्रा में आप सब साथ दे रहे मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा और ऐसे ही आप हमारा साथी देते रहे हम आगे बढ़ेंगे और अपने क्षेत्र को आगे लेकर जायेगे |
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता जमरूद्दीन अंसारी ने किया | कार्यक्रम में मुख्यरूप से बाबुल सिंह, अवध किशोर सिंह,शिवनाथ चौधरी,सुनील चंद्रवंशी,सुरेश गुप्ता,सुरेश केशरी,जमरुदीन अंसारी,सुरेंद्र सिंह,रंजन चौबे,नवीन सिंह,लक्ष्मण पासवान BDC,
- Advertisement -