इस्लामाबाद/पेशावर: पाकिस्तान में सुरक्षा बल और प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के बीच मुठभेड़ और हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दो अलग-अलग जिलों में हुई कार्रवाई के दौरान कम से कम 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि 35 आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने शनिवार को जानकारी दी कि ये अभियान पिछले चार दिनों के भीतर चलाए गए थे।
बाजौर और दक्षिण वजीरिस्तान में अभियान
ISPR के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने बाजौर जिले में ऑपरेशन चलाया। इस दौरान हुई भारी गोलीबारी में 22 आतंकी मारे गए। वहीं, दक्षिण वजीरिस्तान जिले में हुए दूसरे बड़े अभियान में 13 आतंकी मारे गए, लेकिन इस दौरान 12 सैनिक भी शहीद हो गए। सेना ने आतंकियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
अफगान नागरिकों की संलिप्तता का दावा
ISPR ने दावा किया है कि इन आतंकवादी गतिविधियों में अफगान नागरिक भी शामिल थे। पाकिस्तान ने उम्मीद जताई है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी और इस्लामाबाद के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल नहीं होने देगी।
गौरतलब है कि नवंबर 2022 में TTP ने पाकिस्तान सरकार के साथ हुए युद्धविराम समझौते को तोड़ दिया था। इसके बाद से संगठन ने हमलों की रफ्तार और दायरा दोनों बढ़ा दिए हैं। इसी वजह से बीते दो सालों में पाकिस्तान में आतंकी वारदातों में तेज़ी आई है। ISPR ने कहा है कि क्षेत्र से आतंकवाद का सफाया करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेंगे।
पाकिस्तान में सुरक्षा बल और TTP के बीच भीषण मुठभेड़, 12 सैनिकों की मौत; 35 आतंकी ढेर

