छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले के नेशनल एरिया पार्क के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। DRG के जवानों ने तेलंगाना स्टेट कमिटी के 25 लाख के इनामी नक्सली मेलारापु अडेलू उर्फ भास्कर को मार गिराया है। घटनास्थल से एक AK-47 हथियार भी बरामद किया गया है। यह मुठभेड़ उसी इलाके में हो रही है जहां कल एक करोड़ का इनामी नक्सली नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर मारा गया था। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। दो दिनों में दो बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने से संगठन में खलबली मच गई है। फिलहाल मुठभेड़ अभी जारी होने की खबर है।