बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के तत्वाधान में आज दिन सोमवार को श्रावण मास के अन्तिम सोमवारी को लेकर भव्य जल यात्रा का हुआ आयोजन।
वहीं जलयात्रा पूरे नगर भ्रमण करते हुए विष्णु मंदिर परिसर से शुरु होकर बिशुनपुरा थाना भवन समीप बांकी नदी तट से जल उठाकर पुनः ग्रामीण बैंक चौक, शंकर मोड़, गांधी चौक होते हुए श्री विष्णु मंदिर परिसर पहुंचकर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा जल अर्पण किया गया। आपको बताते चलें की ऐसी जलयात्रा पिछले 17 वर्षों से श्रावण के अन्तिम सोमवारी को किया जाता है।
वहीं जलाभिषेक के पश्चात् श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के तत्वाधान में महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। वहीं मौके पर श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव गौरी शंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता, प्रवक्ता अजय प्रसाद यादव, शिवकुमार ठाकुर, शिक्षक प्रभु राम चंद्रवंशी, महेन्द्र चंद्रवंशी, नागेंद्र ठाकुर, भोला नाथ साहू, पृथ्वी पाल, संजय चंद्रवंशी, ओमप्रकाश गुप्ता, मदन प्रसाद गुप्ता सहित अन्य श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।