ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली: सिल्ली माड़दु के देलबेडा स्थित पवित्र शिव मंदिर के परिसर में भव्य विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा। निर्माण पर लगभग 50 लाख की लागत आएगी। इसको लेकर सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने कार्य योजना तैयार की है। यह विवाह मंडप का भवन इलाके का सबसे बड़ा और हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। बहुत जल्द इसकी आधारशिला रखकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में शादी को लेकर जुट रही भारी भीड़ व जन आकांक्षाओं को देखते हुए विवाह मंडप की योजना बनायी गयी है। जो इस क्षेत्र का सबसे बड़ा भव्य व आकर्षक होगा। भवन में भव्य व आकर्षक जयमाला स्टेज का निर्माण भी किया जाएगा। शादी समारोह का सबसे आकर्षक केंद्र भवन का सेन्टर प्वाईंट होगा जहां यादगार फोटो खिंचवाना और सेल्फी लेना कोई नहीं भूलेगा। विधायक के पहल पर मंदिर परिसर में गेस्ट हाउस निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है। वहीं जयपाल सिंह ने कहा कि शादियां एक ओर जहां काफी खर्चीली तरीके से होती है। वहीं शिव मंदिर परिसर में कम समय और कम बजट में शादी सम्पन्न होता है। यही वजह है कि लगन के दिनों में शिव मंदिर काफी गुलजार हो जाता है। तिलक, हल्दी व सिन्दूर दान समेत सभी शादी की रस्म यहां घंटों में सम्पन्न हो जाती है। यहां शादी के लिए आसपास के इलाके के अलावा दूर-दूर के लोग भी पहुंचते है। लगन के दिनों में यहां लोगों की भीड़ से गहमा-गहमी बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *