ख़बर को शेयर करें।

खूंटी: जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गांव की आंगनबाड़ी से लौट रही महज 5 साल की मासूम बच्ची के साथ 15 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। खून से लथपथ हालत में बच्ची किसी तरह घर पहुंची और रोते हुए परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची सुबह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई करने गई थी। दोपहर में खाना खाने के बाद जब वह बाहर निकली तो उसी गांव का एक 15 वर्षीय लड़का वहां पहले से मौजूद था। उसने बच्ची को मिठाई खिलाने का लालच देकर अपने पास बुलाया। पहले एक मिठाई दी और फिर और मिठाई देने का बहाना बनाकर बच्ची को आंगनबाड़ी से करीब 300 मीटर दूर झाड़ियों की ओर ले गया। वहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया।

खून से लथपथ घर पहुंची मासूम

वारदात के बाद बच्ची रोती-बिलखती खून से लथपथ हालत में किसी तरह घर लौटी। उस वक्त उसकी मां बीमार अवस्था में घर पर थी जबकि पिता खेत में काम कर रहे थे। जब पिता घर लौटे तो बच्ची ने हिम्मत जुटाकर पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन तुरंत बच्ची को लेकर जरियागढ़ थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने तुरंत बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी ने कहा, “यह दिल दहला देने वाली घटना है। आरोपी नाबालिग है और उसे निरुद्ध कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।”

घटना के बाद से पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से समाज शर्मसार हो रहा है। परिजनों ने बच्ची के लिए कड़ी सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।