हजारीबाग:- कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेस पंचायत के ग्राम बेस व हारम में बीती रात लगभग बारह बजे 11 हाथियों के झुण्ड ने बेस ग्राम की कान्ति देवी, पति बासुदेव भुइयाँ के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के क्षेत्र में आने की सुचना पाकर वन विभाग भी हरकत में आया तथा विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से हाथियों को गाँव से बाहर किया। मगर फिर हाथियों ने हारम गांव निवासी सुखनंदन उरांव, पिता रोड़े उरांव के घर को क्षतिग्रस्त किया तथा घर में रखे लगभग 5 क्विंटल धान को खा गए। जबकि लक्ष्मण टोप्पो, पिता रोड़े उरांव का खेती नष्ट कर दिया। जिसमे चार बोरा आलू, दो कट्ठा में लगे मटर, चार कट्ठा में लगे अरहर, सहित कच्चा केला के लगे कई कांधी को नष्ट कर दिया।
हाथियों ने सूरजमुनी देवी, पति संजय टोप्पो का भी दस बोरा धान को बर्बाद किया। साथ ही किरण पूर्ति के घर को क्षतिग्रस्त किया। जबकि खेत में लगे अरहर की फसल को नष्ट कर दिया।
मुखिया दीपक यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा वन विभाग एवं सरकार से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की। मुखिया ने लोगों से अपील किया कि जहां धान, महुआ आदि रखा हो उस कमरे में ना सोएं ।साथ ही हजारीबाग जिलावासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अमन धारा वॉटर फॉल (बेलगिरी झरना ) में अभी पिकनिक मनाने के लिए नहीं आने का अपील किया गया है, क्योंकि हाथियों का झुण्ड अमन धारा वॉटरफॉल में ही अड्डा जमाए हुए है।