---Advertisement---

बोकेया में कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन

On: October 12, 2024 9:37 AM
---Advertisement---

गढ़वा: श्री श्री दुर्गा पूजा के अवसर पर बोकेया गाँव में कन्या पूजन के साथ भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महर्षि वेदव्यास परिषद, झारखंड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी ने सभी कन्याओं को पूजन किया और अपने हाथों से महाप्रसाद वितरण किया।

बतौर मुख्य अतिथि डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि भंडारे का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। यह एक धार्मिक अनुष्ठान है, जिसमें लोग सामूहिक रूप से भोजनरूपी प्रसाद ग्रहण करते हैं। भंडारे में भोजन करने वाले सभी लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार अन्न दान करते हैं और इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार अन्न दान को महादान माना गया है। इसलिए भंडारे के माध्यम से लोग गरीब और जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं, जिससे शरीर और आत्मा दोनों को संतुष्टि मिलती है। भंडारे की परंपरा धार्मिक पुण्य की प्राप्ति के लिए और समाज में समरसता और एकता को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण है। डॉ चौधरी ने यह भी कहा कि भंडारे की यह परंपरा न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक महत्व भी रखती है, जिसमें सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लाती है और समाज में समानता और भाईचारे का संदेश देती है। भंडारा एक सामाजिक उत्सव होता है, इसमें अलग-अलग समुदाय के लोग एक साथ आकर भोजन करते हैं। इससे समाज में एकता, सहयोग और सामर्थ्य बढ़ती है।

मौके पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के डालटनगंज विधानसभा प्रत्याशी अनिकेत मेहता, महर्षि वेदव्यास परिषद गढ़वा के जिला कोषाध्यक्ष संतोष चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि शिवलाल चौधरी, पूजा समिति अध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, सचिव संतोष चौधरी, कोषाध्यक्ष भरदुल चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, मुनी चौधरी, अर्जुन कुमार चौधरी, जवाहर यादव, ओपी जिंदल पब्लिक स्कूल पतरातू के शिक्षक जितेंद्र चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, पवन चौधरी, विकास चौधरी, विवेक चौधरी, चंदा देवी, रीता देवी, रूबी देवी, दुर्गा देवी, आशिका कुमारी आदि उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now