नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। संसद भवन से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। यह इलाका बेहद संवेदनशील और वीवीआईपी जोन में आता है, क्योंकि इस अपार्टमेंट में राज्यसभा के कई सांसद निवास करते हैं।

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल कर्मी लगातार मशक्कत कर रहे हैं ताकि आग को फैलने से रोका जा सके।
घटनास्थल से सामने आईं तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकलने की अपील कर रही है, जबकि बड़ी संख्या में निवासी और स्थानीय लोग ग्राउंड फ्लोर के बाहर एकत्रित दिख रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने की सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर देर से पहुंची, जिसके चलते नुकसान बढ़ा हो सकता है। हालांकि, आग की वजह और क्षति का सटीक आंकलन अभी तक सामने नहीं आया है।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से घेराबंदी कर दिया गया है। यह इलाका संसद के नजदीक होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, ऐसे में आग लगने की इस घटना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और फायर विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आग किस वजह से भड़की।














