---Advertisement---

दुमका: चूड़ी गली में लगी भीषण आग, 58 दुकानें जलकर खाक

On: October 20, 2024 8:00 AM
---Advertisement---

दुमका: बासुकीनाथ में भीषण अगलगी की घटना हुई है। इस घटना में चूड़ी गली की 58 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। इसके अलावा अन्य दुकानों के भी जलने की सूचना मिल रही है। घटना में करोड़ों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। घटना देर रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना प्रशासन को मिलने के बाद काफी देर में करीब 2 बजे अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब चार घंटे बाद चूड़ी गली में लगी आग को कंट्रोल किया जा सका।

लोगों का कहना है कि चाय व मुढ़ी घुघनी दुकान में रखे हुए 4 गैस सिलिंडर फटने से बड़ा धमाका हुआ, बारी-बारी से गैस सिलेंडर फटे जिसके बाद आग की लपटें 40 फीट ऊपर उठने लगी। पहले आग मार्केट कॉम्पलेक्स के पूर्वी दिशा स्थित दुकानों में लगी, उसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की सभी दुकानों को जलाकर खाक कर दिया

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now