गढ़वा :-परिवर्तन सह जनसंपर्क यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के नेतृत्व में गढ़वा प्रखंड के पंचायत बेलचंपा के ग्राम बेलचंपा के पंचायत भवन में मिलन समारोह का आयोजन किया गया|अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री ने कहा की मेरा और आपका रिस्ता कोई राजनैतिक नहीं बल्कि पारिवारिक हैँ |आपके हर-सुःख मैं साथी रहा हूँ |
अपने पूर्व के कार्यकाल का जिक्र करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि चाहे डंडा को प्रखंड बनाना हो, गरीब-गुरबा,शोंषितों, वंचितों को हक दिलाना हो हमेशा आपके साथ खड़ा रहा हूँ | आज पूरे गढ़वा विधानसभा में लूट, खशोट, चमचागिरी व्यापत हैँ चाहे जमीन का मामला हो, अबुआ आवास हो सभी को बेचा जा रहा हैँ | यहाँ के मंत्री ने बालू को बारूद बाना दिया हैँ |आज बालू तीन से चार हज़ार में बेचा जा रहा हैँ, बालू उत्तरप्रदेश, नॉएडा और अन्य राज्यों में भेजा जा रहा हैँ |
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सरकार ही बना की जल, जंगल और जमीन को बचाएंगे साथ ही आदिवासीयों का विकास होगा | लेकिन ना तों जंगल बचा ना जमीन बचा ना ही आदिवासी भाइयों का हक़ मिला | अब इनका विदाई तय हैँ | जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जबाब जरूर देगी | पूर्व मंत्री ने शामिल हुए लोगों को विस्वास दिलाया की आपका अधूरा कार्य पूरा करुँगा |
आज मिलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं अन्य दलों को छोड़ लगभग 400 लोगों को माला पहना कर परिवर्तन यात्रा में शामिल किया एवं साथ चलने का संकल्प किया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोगेंद्र राम BDC, लक्ष्मण पासवान BDC संग्रहे , सुरेंद्र सिंह, काली सिंह, नरेश राम, अम्बिका चौधरी, चन्द्रिका पासवान, कामेश्वर पासवान, भिखारी भुईया, दीनानाथ चौधरी, शम्भू पासवान, अंकुर सिंह, जगदीश विश्वकर्मा, मोस्ताक अंसारी, लखन चंद्रवंशी, विश्वनाथ पासवान, अशोक ठाकुर, संजय ठाकुर, वशिष्ठ दिक्षित, जगन दिक्षित, मनोज दिक्षित, ताज शाह, सुदेश्वर सिंह, अवधेश चंद्रवंशी, संतोष ठाकुर, संजय चंद्रवंशी, विष्णु ठाकुर, रमेश प्रजापति सहित हज़ारो की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे | अध्यक्षता भगवान चंद्रवंशी एवं संचालन बाबुल सिँह ने किया!