सिल्ली :- मुरी जीआरपी द्वारा छोटा मुरी स्थित वैष्णवी दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा को लेकर शांति समिति का एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जीआरपी प्रभारी जमादार मुंडा ने किया। इस बैठक में छोटा मुरी रेल क्षेत्र में होने वाली दुर्गा पंडाल के अधिकारी गण मौजूद थे।
बैठक के माध्यम से लोगों ने पंडाल का समस्या पुलिस प्रशासन के समीप रखा। जिसमें मुख्य रूप से ए टाइप से बी टाइप जाने वाला रास्ता पर चर्चा किया गया फाटक बंद हो जाने के कारण नए रास्ते में अंधकार एवं सड़क पर गड्ढा को लेकर लोगों ने अपना विचार दिया। वही पूजा पर सड़कों पर बिजली एवं सड़क की मरम्मती को लेकर भी प्रशासन से लोगों ने आग्रह किया। वहीं लोगों ने शिकायत किया कि सड़कों पर मनचले युवक मोटरसाइकिल तेज गति से चलाते हैं जिसको लेकर क्षेत्र में आये दिन दुर्घटना होती रहती है। वहीं कई मनचले युवक अपने मोटरसाइकिल के साइलेंसर खोलकर चलते हैं जिससे अन्य वाहन चलाने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी मुंडा ने कहा कि लोग अपने-अपने क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। प्रशासन आपके साथ है। अभिभावक से अनुरोध किया की पूजा के दौरान लोग अपने बच्चों को पूजा के दौरान वाहन ना दे। हेलमेट का प्रयोग करें। मनचले युवक साइलेंसर खोलकर ना चलाएं अन्यथा उन पर कार्रवाई किया जाएगा। इस मौके पर मुरी ओपी के सहायक प्रभारी मुन्ना सिंह, प्रयाग तिवारी, सुभाष प्रसाद यादव, रंजन कुमार सिंह सहित कमेटी के सदस्य गण उपस्थित थे।