पलामू: झारखंड से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन से मुंबई के लोकमान्य टर्मिनल रेलवे स्टेशन तक जाएगी. इस संबंध में रेलवे की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. इस ट्रेन का परिचालन आगामी 8 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. धनबाद एलटीटी एक्सप्रेस 03379 और 03380 पलामू के रास्ते मुंबई तक का सफर तय करेगी.
पलामू के इलाके में यह लातेहार, डाल्टनगंज और गढ़वा में रुकेगी. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर धनबाद से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन सुबह 4:57 बजे पहुंचेगी. वहीं मुंबई से चलकर धनबाद जाने वाली ट्रेन रात 11 बजे डाल्टनगंज पहुंचेगी. ट्रेन को लेकर झारखंड रेल यूजर एसोसिएशन के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी. एसोसिएशन के द्वारा धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम को पत्र भी लिखा गया था. पहली बार पलामू से मुंबई तक के लिए सीधी ट्रेन शुरू होने जा रही है.