---Advertisement---

झारखंड से मुंबई के लिए मिली एक नई ट्रेन, पलामू के रास्ते 8 अप्रैल से चलेगी

On: March 29, 2025 10:04 AM
---Advertisement---

पलामू: झारखंड से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन से मुंबई के लोकमान्य टर्मिनल रेलवे स्टेशन तक जाएगी. इस संबंध में रेलवे की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. इस ट्रेन का परिचालन आगामी 8 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. धनबाद एलटीटी एक्सप्रेस 03379 और 03380 पलामू के रास्ते मुंबई तक का सफर तय करेगी.

पलामू के इलाके में यह लातेहार, डाल्टनगंज और गढ़वा में रुकेगी. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर धनबाद से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन सुबह 4:57 बजे पहुंचेगी. वहीं मुंबई से चलकर धनबाद जाने वाली ट्रेन रात 11 बजे डाल्टनगंज पहुंचेगी. ट्रेन को लेकर झारखंड रेल यूजर एसोसिएशन के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी. एसोसिएशन के द्वारा धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम को पत्र भी लिखा गया था. पहली बार पलामू से मुंबई तक के लिए सीधी ट्रेन शुरू होने जा रही है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now