जमशेदपुर:बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत धानघोरी से एक दर्दनाक खबर आ रही है।जहां ठनका गिरने से रतिलाल सोरेन नामक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। जिस गांव में मातम छा गया है।
जानकारी के मुताबिक रतिलाल सोरेन उम्र 37 वर्ष ने पूरा दिन भर का कामकाज खत्म करके शाम को नहाने के लिए तालाब जा रहे थे। उसी समय गड़गड़ाहट के साथ काफी तेज बिजली चमक रही थी। इसी दौरान रतिलाल के ऊपर ठनका गिरने से मौके पर उनकी मौत हो गई।
परिजनों की तलाश और शव की खोज
काफी देर तक रतिलाल घर नहीं पहुंचने पर परिजन घर के बाहर देखने निकले। तब तालाब के पास खेत में अचेत अवस्था में गिरे हुए मिले। आनन-फानन में परिजनों ने उसको उठाकर घर ले आये, तब पता चला कि उनकी मौत हो गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन को दी सूचना
ग्रामीणों ने प्रशासन को इस बारे में सूचना दी। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
मृतक के परिवार की स्थिति
बताया गया कि मृतक व्यक्ति 6 महीने पहले शादी हुआ था। वे मजदूरी करके अपना घर का गुजर-बसर करते थे। उनके घर में मां-पापा, बड़े भाई और भाभी सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग अभी भी सदमे में हैं और उन्हें इस घटना को स्वीकार करने में मुश्किल हो रही है।
प्रशासन की कार्रवाई
प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन की टीम ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।









