नई दिल्ली: दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शादी की बारात में नोट लूटने को लेकर उत्पन्न विवाद ने 14 वर्षीय किशोर की जान ले ली। आरोप है कि बारात में शामिल CISF के एक हेड कांस्टेबल ने गुस्से में आकर नाबालिग के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नोट लूटने पर भड़का CISF जवान
घटना शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क क्षेत्र की है। शनिवार देर रात सामुदायिक भवन के बाहर शादी की घुड़चढ़ी चल रही थी। बारात में मौजूद लोग नाचते हुए नोट उड़ा रहे थे, तभी नत्थू कॉलोनी झुग्गी में रहने वाला 14 वर्षीय साहिल अपने छोटे भाई व दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और नोट पकड़ने लगा।
उसी समय बारात में शामिल CISF हेड कांस्टेबल मदन गोपाल तिवारी ने उसे पकड़कर पहले पिटाई की। गुस्से में आपा खोते हुए उसने जेब से अपनी पिस्टल निकाली और साहिल की कनपटी पर गोली दाग दी। गोली लगते ही साहिल जमीन पर गिर पड़ा और आरोपी मौके से फरार हो गया।नाबालिग की हत्या के कारण शादी नहीं हो सकी। बारात को वापस लौटना पड़ा। दुल्हन की पालकी नहीं उठाई जा सकी।
अस्पताल में मृत घोषित, घर तक भाग कर गया छोटा भाई
साहिल के छोटे भाई ने घटना होते ही घर जाकर परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। घायल किशोर को डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
साहिल के परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं। पिता सिराजुद्दीन दिहाड़ी मजदूर हैं। परिवार के अनुसार, साहिल पढ़ाई नहीं करता था और अक्सर दोस्तों के साथ घूमता रहता था।
आरोपी यूपी में अपने घर से पकड़ा गया
वारदात के बाद आरोपी मदन गोपाल तिवारी फरार हो गया था। पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए दबिशें दीं।
रविवार सुबह उसे उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरताना गांव में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी दूल्हे की बुआ का बेटा बताया जा रहा है और छुट्टी लेकर शादी में शामिल होने आया था। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग CISF में कानपुर, यूपी में थी। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है।
आरोपी से गहन पूछताछ जारी
डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि पुलिस आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना में उसका कोई साथी शामिल था या उसने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया।
पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बारात में नोट लूट रहे किशोर के सिर में मारी गोली, मौत; CISF का हेड कांस्टेबल गिरफ्तार














