ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- बुद्धा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव की शुरुआत रन फॉर बीपीएस के तहत किया गया। कार्यक्रम से पूर्व बच्चों ने सिल्लीडीह से मशाल लेकर लगभग 3 किलोमीटर का दौड़ लगाते हुए बीपीएस स्कूल तक पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक रणधीर कौशिक ने बताया कि वार्षिक खेलकूद का आयोजन केवल शारीरिक फिटनेस और प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं है,बल्कि एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने और समुदाय और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने के बारे में भी है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य वी सुधीर राव ने कहा कि इस तरह का आयोजन शैक्षणिक कार्यक्रम से एक ब्रेक प्रदान करता है और छात्रों को कुछ तनाव दूर करने और मौज मस्ती करने का मौका प्रदान करता है। महोत्सव में विभिन्न कक्षाओं के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मी दौड़,200 मी दौड़,300 मी दौड़, 400मी दौड़,800 मी दौड़,1600 मी दौड़,मेंढक दौड़, घोड़ा दौड़ और जलेबी दौड़ शामिल था। साथ ही 31 जनवरी और 1 फरवरी को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा एवं महोत्सव का समापन 1 फरवरी को होगा। इस कार्यक्रम में शिक्षक गोविन्द्र कुमार सिंह, मुंगालाल महतो, जितेंद्र महतो ,विपुल रॉय, राहुल भद्रा ,नकुल बड़ाईक,प्रेमचंद महतो, प्रतिमा देवी ,आशा चौधरी ,पायल कुमारी ,सुजाता कुमारी एवं हर्षा कुमारी का आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा|