बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में कबड्डी खेलते बच्चों के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। गनीमत यह रही कि इस भयावह हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई और सभी खिलाड़ी सुरक्षित बच गए।
सुबह का मौसम सुहावना था और आसमान बादलों से घिरा हुआ था। मैदान में कबड्डी मैच खेला जा रहा था और बच्चे पूरे जोश और उत्साह के साथ मुकाबले में जुटे थे। तभी अचानक आसमान से तेज रोशनी के साथ जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते बिजली सीधे मैदान में आ गिरी।
खौफनाक नजारा कैमरे में कैद
मैदान के किनारे खड़ा एक बच्चा मैच रिकॉर्ड कर रहा था। बिजली गिरने का पूरा दृश्य उसी मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेज चमक और धमाके के बाद खिलाड़ी घबराकर भागने लगते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया। लोग हैरान हैं कि इतनी भयावह घटना के बावजूद किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
अफरातफरी के बाद राहत
धमाके के बाद कुछ देर के लिए मैदान में अफरातफरी का माहौल बन गया। बच्चे और दर्शक दहशत में इधर-उधर भागने लगे। लेकिन कुछ ही समय बाद जब यह साफ हो गया कि कोई घायल नहीं हुआ है, तो सभी ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह भगवान की कृपा है कि सभी बच्चे सकुशल बच गए, वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि गरज-चमक या बारिश के समय खुले मैदानों, खेतों और पेड़ों के नीचे जाने से बचना चाहिए। ऐसे मौसम में घरों या सुरक्षित स्थानों पर ही रहना सबसे बेहतर होता है।
यह घटना जहां एक ओर खौफनाक याद बनकर रह गई, वहीं दूसरी ओर बच्चों के सुरक्षित बच जाने को लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।