BSF और बांग्लादेशी घुसपैठियों में झड़प, एक जवान घायल

On: February 5, 2025 11:15 AM

---Advertisement---
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) पर की सीमा पार से आने वाले घुसपैठियों ने झड़प हुई। झड़प के दौरान एक जवान घायल हुआ। एक घुसपैठिया भी गिरफ्तार किया गया है। घुसपैठिए भारी संख्या में लाठी-डंडे लेकर आए थे और उनके पास वायर कटर भी था। बीएसएफ जवानों ने जब उन्हें ललकारा तो रुकने के बजाय आक्रामक तरीके से उन पर तेज धार वाले हथियारों से हमला कर दिया।
दरअसल, 4-5 जनवरी की रात बांग्लादेशी घुसपैठियों के एक समूह ने दक्षिण दिनाजपुर के पास मलिकपुर गांव में डकैती के प्रयास के लिए अवैध रूप से प्रयास किया। उन्हें भारतीय सीमा में घुसते हुए बीएसएफ जवानों ने देखा तो रुकने के लिए कहा, लेकिन रुकने की बजाय घुसपैठियों ने बीएसएफ जवानों पर हमला बोल दिया। बीएसएफ जवानों ने उन्हें रोकने के लिए गैर घातक गोला-बारूद से गोलीबारी की, लेकिन बांग्लादेशी नागरिकों ने अपनी आक्रामकता जारी रखी और बीएसएफ पार्टी को घेर लिया। बदमाशों ने बीएसएफ कर्मी का हथियार छीनने की कोशिश की और हाथापाई में बीएसएफ कर्मी को चोटें आईं। जान पर खतरा भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में बांग्लादेशी बदमाशों पर गोली चलाई, जिससे वे भाग निकले। हमले में बीएसएफ के जवान जख्मी हुआ है जबकि एक बांग्लादेशी घुसपैठिया घायलावस्था में पकड़ा गया है। मौके से दाह, लाठियां और वायर कटर बरामद किए गए हैं। इसके अलावा घायल जवान और पकड़े गए घुसपैठिए को भी अस्पताल ले जाया गया।