---Advertisement---

रांची में आम आदमी पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

On: October 12, 2025 8:09 PM
---Advertisement---

रांची: आम आदमी पार्टी झारखंड द्वारा आज रांची स्थित पुराना विधानसभा भवन के विधायक क्लब हॉल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 12 और 13 अक्टूबर तक चलेगा।


कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, सामाजिक परिवेश और जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों जैसे पलायन, बेरोजगारी, विस्थापन, जल-जंगल-ज़मीन की समस्या और आदिवासी-मूलवासी समुदायों के बीच बढ़ते तनाव पर व्यापक चर्चा करना था।

आम आदमी पार्टी का मानना है कि झारखंड के युवाओं, महिलाओं और बच्चों के सामने आज गंभीर संकट खड़ा है। राज्य की राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियाँ इन समस्याओं का ठोस समाधान देने में विफल रही हैं। इसी पृष्ठभूमि में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, ताकि कार्यकर्ताओं में जागरूकता लाई जा सके और झारखंड को बेरोजगारी व अशिक्षा के कुचक्र से बाहर निकालने की दिशा में ठोस रणनीति बनाई जा सके।

शिविर में युवाओं और छात्रों को झारखंड की जमीनी समस्याओं से अवगत कराने के साथ-साथ उनके समाधान के लिए आवश्यक सुझाव और उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रभारी शिवचरण गोयल और सह प्रभारी सुशील सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने झारखंड की जनता तक उसकी मूल समस्याओं के समाधान को पहुँचाने और जनजागरण का प्रण लिया।

यह जानकारी आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश कम्युनिकेशन प्रभारी प्रीतम मिश्रा एवं सह प्रभारी भास्कर सुमन द्वारा दी गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत