रांची: प्रदेश की राजधानी रांची स्थित नामकुम थाना में पदस्थापित दरोगा चंद्रदेव प्रसाद को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा।
बतासब इंस्पेक्टर यानी दारोगा चंद्रदेव प्रसाद को ACB ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। SI को 30 हजार रुपये घूस लेते दबोचा गया है। एसीपी को शिकायत मिली थी कि कुछ दिनों पहले आशीष नामक युवक के साथ उसकी सगाई हुई थी लेकिन किसी कारण सगाई टूट गई।
पंचों के जरिये जो कुछ भी लेन-देन हुआ था, वह सभी कुछ वापस से अदला-बदली कर लिया गया था। फिर भी कांड को लेकर लड़की के घरवालों ने नामकुम थाना में आशीष के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। केस के अनुसंधानकर्ता SI चंद्रदेव प्रसाद थे। इस केस में आशीष ने कोर्ट से बेल भी ले लिया था। बावजूद इसके केस मैनेज करने के नाम पर दारोगा चंद्रदेव प्रसाद एक लाख रुपये बतौर घूस मांग रहा था। इल्जाम है कि पैसे देने में असमर्थता जताने पर दारोगा उसे डराता-धमकाता और तंग करता था। दारोगा के रवैये से तंग होकर आशीष ने ACB से शिकायत कर दी। ACB ने जांच की तो मामला सही पाया। इसके बाद SI को रंगेहाथ दबोचने के वास्ते जाल बिछाया गया। आशीष को 30 हजार रुपये देकर नामकुम थाना भेज दिया गया। जैसे ही दारोगा चंद्रदेव प्रसाद ने घूस के पैसों को अपने हाथों में लिया, वहां मौजूद ACB की टीम ने उसे रंगेहाथों धर दबोचा और अपने साथ ले गयी।