गढ़वा:– प्रमंडलीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को रिश्वतखोर के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी अनुसार गढ़वा जिला के राजकीय कृत उच्च विद्यालय कांडी की प्रधानाध्यापिका को 20000 रु रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया। वही एसीबी टीम के अधिकारिओं के प्रधानाध्यापिका से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब 10:30 बजे एसीबी का तीन सदस्य टीम विद्यालय में पहुंची । जहां पर विद्यालय के वोकेशनल शिक्षक धर्मेंद्र कुमार रजक के शिकायत पर ₹20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला को गिरफ्तार कर ली है।