---Advertisement---

नामकुम अंचल के राजस्व कर्मी राजेश कुमार के गुमला बिहार कई ठिकानों पर एसीबी की रेड

On: January 22, 2025 8:14 AM
---Advertisement---

रांची :झारखंड पुलिस करप्शन नो टोलरेंस के तहत ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि रांची नामकुम अंचल के राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार के रांची गुमला और बिहार के औरंगाबाद जिले के कई ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश दी है।

सूत्रों के मुताबिक़ रांची के टैगोर हिल रोड स्थित राजेश कुमार के निवास स्थान पर भी एसीबी की टीम ने रेड किया है और कागजात खंगाले ले जा रहे है।

बता दें कि पिछले दिनों एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रांची के सदर सीओ के मुंशी राम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।मामले की तफ्तीश के दौरान राजेश कुमार की संलिप्तता भी मुंशी राम से जुड़े भ्रष्टाचार में सामने आई थी।मुंशी राम रांची के रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी जमीन की मापी को लेकर 37 हजार की रिश्वत मांग रहे थे. पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी।मामले की तफ्तीश के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीन जनवरी को रांची के कचहरी स्थित मुंशी राम के कार्यालय में छापेमारी की और उन्हें 37 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की थी।जहां से 11 लाख 42 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं।

अब उनके करीबी नामकुम अंचल के राजस्व कर्मचारी सह उपनिरीक्षक राजेश कुमार के रांची, गुमला और बिहार के औरंगाबाद स्थित चार ठिकानों पर एक साथ रेड जारी है।रांची के टैगोर हिल रोड स्थित अनन्या अपार्टमेंट के पहले माले में राजेश कुमार रहते हैं।जहां एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है।

सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह 6 बजे से ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम एक साथ रांची, गुमला और औरंगाबाद में छापेमारी कर रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now