चतरा : झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। एसीबी ने ईटखोरी प्रखंड में मनरेगा कार्य के भुगतान के लिए रिश्वत लेते हुए एक रोजगार सेवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता बिनोद सिंह ने एसीबी को सूचना दी थी कि रोजगार सेवक उमेश कुमार उनसे 26,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत नहीं देने की मंशा से उन्होंने एसीबी से संपर्क किया। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद एजेंसी ने जाल बिछाकर उमेश कुमार को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए यह एक कड़ा संदेश साबित हो सकता है।