रांची : Xtreme Bar में डीजे की हत्या का आरोपी बिहार के गया से गिरफ्तार, हथियार बरामद

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची: 26 मई की रात्रि करीब 10.30 बजे चुटिया थानान्तर्गत Xtreme Sport Bar and Grill  में खाने पीने के दौरान बार के बाउंसर एवं कुछ व्यक्तियों के बीच मार पीट की घटना हुई थी। मारपीट की घटना की सूचना चुटिया थाना को मिलने पर थाना के पदाधिकारी बार में आये। पुलिस के आने से पहले एक व्यक्ति के अलावे अन्य सभी लोग वहां से चले गये थे। पुलिस के द्वारा उस एक व्यक्ति को चुटिया थाना ले जाया गया। रात्रि करीब 01.18 बजे बार के DJ बार के बाहर स्थित लिफ्ट के सामने खड़े थे, उस वक्त लिफ्ट से एक हथियार बंद व्यक्ति द्वितीय तल पर स्थित बार में आया एवं लिफ्ट के सामने खड़े DJ सैंडी, जो टैक्सी के इंतजार में खड़ा था, को आते ही गोली मार दिया। गोली मारने बाद उक्त अभियुक्त नीचे उतरा तथा पुनः बार के शीशे पर नीचे से गोलियॉ चलाया। जब पुलिस की गश्ती दल गोली की आवाज सुनकर पहुंचा तो अभियुक्त घटना स्थल से भाग गया। ईलाज के क्रम में DJ सैंडी (पश्चिम बंगाल, 24 परगना निवासी) की मृत्यु हो गई।

वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा काण्ड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, नगर रांची की अध्यक्षता में एक SIT का गठन किया गया है। अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया कि अभिषेक सिंह उर्फ विक्की, शमीरउद्दीन, आयाम अनवर, प्रतीक, मृत्युंजय यादव उर्फ मिथुन, प्रकाश एवं प्रकाश के दोस्त एवं बार के बाउंसरों के बीच मार पीट हुई थी। घटना के करीब दो से ढाई घंटे बाद उन्हीं में से एक व्यक्ति जिसकी पहचान अभिषेक सिंह उर्फ विक्की के रूप में की गई है, ने पुनः बार में आकर DJ को गोली मार दी। तलाशी के दौरान इसके नाम से असम राज्य से निर्गत 2 हथियारों की अनुज्ञप्ति प्राप्त हुई है। उक्त शस्त्र अनुज्ञप्ति के संबंध में उपायुक्त, रॉची के शस्त्र शाखा से इसकी विवरणी की मिलान की गई, मिलान के क्रम में उक्त अनुज्ञप्ति से संबंधित कोई भी प्रविष्टि वहॉ प्राप्त नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया दोनों अनुज्ञप्ति फर्जी प्रतीत होते हैं। काण्ड कारित करने के बाद जिस कार से अभिषेक सिंह उर्फ विक्की घटना स्थल से फरार हुआ था, उसे पुलिस के द्वारा खोजबीन कर विधिवत् जब्त किया गया है। बार एवं कार की FSL जाँच की जा रही है।

बाउंसर के साथ मारपीट में शामिल अभिषेक सिंह उर्फ विक्की के अन्य साथियों में से तीन 1. प्रतीक, पिता उपेन्द्र प्रसाद  सिंह, वर्तमान पता- बिजुलिया रामगढ़ को रामगढ़ से, 2. मो0 समीरूद्दीन, पे0- स्व0 जमालुद्दीन, एदलहातु, मोराबादी को रांची से तथा 3. मृत्युंजय कुुमार यादव, पे0- कृष्ण यादव, पता- गाड़ी होटवार को होटवार रांची से रांची पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।

अभिषेक सिंह उर्फ विक्की को रांची पुलिस की टीम के द्वारा गया पुलिस एवं हजारीबाग पुलिस के सहयोग से गया जिला में गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियार, चार गोलियां और भागने के क्रम में प्रयुक्त दो वाहन को भी जब्त किया गया है। उक्त घटना के संबंध में चुटिया थाना काण्ड संख्या 117/24, दिनांक 27.05.2024, धारा- 302/120B/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Video thumbnail
झारखंड देश का पहला राज्य जो वकीलों को देगा पेंशन
03:28
Video thumbnail
गांव के ही तालाब से व्यक्ति का मिला शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
01:33
Video thumbnail
चिनिया में एक ही परिवार के चार लोगों को सांप ने काटा,तीन की मौत, एक की स्थिति गंभीर
04:41
Video thumbnail
मानगो:तीज पूजा कर लौटती सीमा से घर के पास ही 3 लाख के गहनों की ऐसी हुई लूट, सीसीटीवी में कैद
02:24
Video thumbnail
गढ़वा : जिला ओलंपिक संघ ने खेल मंत्री को किया सम्मानित
03:37
Video thumbnail
गढ़वा में अपराधियों की अब खैर नहीं! एक स्कैन पर हाजिर हो जाएगी पुलिस
02:03
Video thumbnail
पेयजल मंत्री के नाकामी के कारण झारखंड में पेयजल का कार्य निचले पायदान पर : सतेंद्रनाथ
04:22
Video thumbnail
गढ़वा के पिछड़ेपन के सबसे बड़े जिम्मेदार पूर्व के जनप्रतिनिधिगण हैं : मंत्री मिथिलेश
04:41
Video thumbnail
गरीब आदिवासी के जमीन पर विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा जबरदस्ती बनाई जा रही कब्रिस्तान की बाउण्ड्री
03:50
Video thumbnail
एनटीपीसी में रैयतों के द्वारा बुलाए गए हड़ताल में पुलिस और रैयतों के बीच हुई झड़प
04:16
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles