शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कृत एवं विविध विषयों के विद्वान आचार्य कौशलेंद्र झा के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में स्नेह मिलन सह विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया।समारोह की शुरुआत भारत माता, ओम एवं मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुई। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, पूर्व संघचालक विद्या सागर, वर्तमान संघचालक काशी महतो, सचिव रवि प्रकाश, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, सह सचिव चंदन कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया गया।

आचार्य कौशलेंद्र झा के योगदान को किया गया याद
समारोह में वक्ताओं ने आचार्य कौशलेंद्र झा के बहुमूल्य योगदान की सराहना की। मौके पर सेवानिवृत शिक्षक व समिति सदस्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आचार्य कौशलेंद्र झा ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए अथक परिश्रम किया। वे चहुँमुखी विकास के लिए दिन-रात समर्पित रहे। उनकी मेहनत, अनुशासन और छात्रों के प्रति उनके स्नेह को कभी भुलाया नहीं जा सकता। एक शिक्षक केवल पढ़ाने का कार्य नहीं करता, बल्कि वह समाज को दिशा देने का कार्य करता है। कौशलेंद्र जी ने भी यह सिद्ध कर दिया कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम ही नहीं सिखाते, बल्कि जीवन मूल्यों का भी बोध कराते हैं।
