---Advertisement---

एक्शन ऐड एसोसिएशन ने असंगठित मजदूरों के साथ मनाया विश्व मानव अधिकार दिवस

On: December 11, 2023 9:30 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के अंतर्गत ग्राम टाँगरसाई में एक्शन एड एसोसिएशन ने विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में असंगठित मजदूरों के साथ संवाद एवं चर्चा का मौका मिला।

इस कार्यक्रम के अवसर पर असंगठित मजदूरों के साथ मिलकर उनके अधिकारों पर चर्चा गई।

साथ ही 10 मजदूरों को उनके समर्पण एवं संघर्ष के लिए सम्मानित किया गया।

जिन्होंने संस्था के सहयोग से अपने ई-श्रम कार्ड एवं श्रमिक कार्ड का निर्माण किया ।

कार्यक्रम के दौरान एक्शन एड एसोसिएशन के सहयोग से 25 गांवों के लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि कैसे उन्होंने ई-श्रम कार्ड एवं श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया।

अंत में सभी मजदूरों एवमं जन प्रतिनिधियों ने पूरे ग्राम रैली निकली गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया,पंचायत समिति सदस्य मंजू सरदार,ग्राम प्रधान,वार्ड सदस्य कोकिला सरदार,नेहरू युवा केन्द्र से डोबो चकिया,जेएसएलपी के महिला सदस्य,नव युवक समिति के सदस्य एवमं एक्शन ऐड टीम से अनिरुद्ध,अरुण,तपन,कलीम,ललिता भी उपस्थित रहे ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now