---Advertisement---

रांची: काले शीशे वाली गाड़ियों पर कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिस ने की जुर्माना वसूली

On: August 19, 2025 11:52 PM
---Advertisement---

रांची: गाड़ियों में लगे ब्लैक फिल्म को लेकर राजधानी रांची में एक बार फिर से सख्ती शुरू की गयी है। DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस रेस हो गयी है। शहर के तमाम चौक-चौराहों पर पुलिस अभियान के तहत चेकिंग कर रही है।

जिन गाड़ियों में ब्लैक फिल्म लगे हुए हैं, उनके शीशे से फिल्मों को पुलिस हटा रही है। मंगलवार को पुलिस ने कई गाड़ियों को रोककर उनके शीशों से काली फिल्म हटवाई और नियम तोड़ने वाले वाहन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वाहनों में काला शीशा, प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अन्यथा जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now