▪️पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई
▪️ 23 सितंबर को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में भारी बारिश की सम्भावना
▪️ 24 से 28 सितंबर तक भी राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की हो सकती है बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का व्यापक असर झारखंड में दिख रहा है ꫰ पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है ꫰ राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है ꫰ संथाल परगना के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है ꫰
राज्य के उत्तर-पूर्वी और निकटवर्ती उत्तरी भागों में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है ꫰ 23 सितंबर को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है ꫰ इसके अलावा 24 से 28 सितंबर तक भी राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना जताई है ꫰
23 सितंबर को भी राज्य के उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज) में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है ꫰ मौसम केंद्र ने 24 से 28 सितंबर तक भी राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना जताई है ꫰