मुंबई:- अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) चोटिल हो गये हैं। उनको मुंबई की कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) में एडमिट किया गया है। सैफ अली खान के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है।
डॉक्टरों ने कहा है कि सैफ के घुटने में चोट आयी है और इसके लिए उनका ऑपरेशन करना होगा। हालांकि ये छोटे स्तर का ऑपरेशन होगा और उनको प्रशंसकों को घबराने की जरूरत नहीं है। बता दें कि सैफ अली खान इससे पहले भी कई बार फिल्मों की शूटिंग के दौरान घायल हो चुके हैं। फिल्म रंगून की शूटिंग के दौरान उनको हथेली में चोट आयी थी। उस समय भी चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन किया था। मिली खबर के मुताबिक अस्पताल में उनकी पत्नी करीना कपूर उनकी देखरेख के लिए मौजूद है।