---Advertisement---

आदित्यपुर:श्री शारदीय रेलवे दुर्गा एवं काली पूजा रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 पूजा पुरानी समिति भंग नई गठित

On: July 29, 2025 9:26 AM
---Advertisement---

सरायकेला: रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में मीटिंग कर श्री श्री शारर्दीय रेलवे दुर्गा पूजा एवं काली पूजा रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 पूजा नया समिति सदस्य 2025 स्थापित किया गया और पुरानी कमेटी को भंग किया गया l

मुख्य संरक्षक

डॉ. पीके सिंह

संरक्षक

श्री सिद्धार्थ वर्मा

अध्यक्ष

श्री विजय कुमार कुंड

उपाध्यक्ष

श्री डॉ. एन.के चौधरी,श्री बी.पी खाका,श्री एस.सेन,श्री राकेश कुमार,श्री संजय कु.गुप्ता,श्री अजीत कुमार सिंह,श्री डी.सिंह,श्री टी.मंडल,श्री एस.बी. राम,श्री एच.आर.सिंह,श्री तपन घोष दा,श्री एके महाकुड़,श्री पंकज सिंह,श्री सूरज शर्मा,श्री जेपी शर्मा,श्री चंचूर सिंह ,श्री मोना दा आदित्यपुर के सभी एसएसई /जेई / मशीन प्रभारी एवं कार्यालय अधीक्षक और प्रभारी

कार्यकारी अध्यक्ष

श्री रॉबिन बसाई ,श्री भोला प्रसाद,श्री गोबिंदो बसाई ,श्री तारकेश्वर साहा,श्री रॉकी लवलेस, श्री संजय कुमार बेहरा,श्री पूर्णो दा, श्री शिव शंकर वर्मा, श्री टुनटुन कुमार,श्री रॉबिन चंद्र तराई,श्री उमा शंकर राव,

सचिव

श्री मोहित कुमार (लाइसेंस)

,श्री सुजीत दास,श्री मिंटुजय सोय

केशियर

श्री अभिषेक कुमार,श्री बबलू कु.ओझा,श्री एस.सांता राव

सहायक कैशियर

राकेश कुमार,अनिल कुमार प्रधान

लेखापरीक्षक

श्री मिंटू रॉय,श्री संजीव प्रधान,श्री पुनीत कुमार

पंडाल प्रभारी

रामा शंकर,अभिलाष,अर्जुन,राजू मुखी,एम.राजू राव,मिथुन चटर्जी,शुभंकर,मुकेश, सार्थक, छोटू बाउरी,राजू कुमार.

पूजा प्रभारी

नितेश,रोहित कुमार,सूरज, राकेश,हितेश महतो,राजू महतो,सुबर्तो सिंह.

मंदिर की स्थापना 1959 में हुई थी तब से अब तक माता दुर्गा की पूजा होती आ रही है इस बार 2025 में माता दुर्गा का रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 का पंडाल इसी तरह बनेगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now