शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे के निर्देश पर रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च नगर ऊंटरी थाना परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए गोसाईबाग तक गया। पुन: वापसी के क्रम में बंशीधर मंदिर से मुख्य मार्ग बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड़, हेन्हों मोड़ होते हुए भवनाथपुर मोड़ तक जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारीयों ने सड़कों पर निकलकर लोगों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था शांति बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में महिला व पुरुष बल के जवान शामिल थे। जो सड़कों पर कतारवद्ध होकर चल रहे थे।
