बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा)। बिशुनपुरा अपर बाजार स्थित शुभ लक्ष्मी वस्त्रालय सह मुन्ना ज्वेलर्स में हुई करीब 50 लाख रुपये की बड़ी चोरी की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव बिशुनपुरा पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। विधायक की पहल पर जिले के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए।
घटनास्थल निरीक्षण के उपरांत बिशुनपुरा थाना परिसर में व्यवसायियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक अनंत प्रताप देव ने बाजार क्षेत्र में शीघ्र स्ट्रीट लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाने, रात्रि गश्ती बढ़ाने तथा व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि बिशुनपुरा पूर्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है, लेकिन अब अपराधियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने व्यवसायियों को भयमुक्त होकर व्यापार करने की अपील करते हुए कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बाजार क्षेत्र एवं गली-मुहल्लों में रात्रि गश्ती बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और जरूरत पड़ने पर व्यापारियों को हथियार लाइसेंस उपलब्ध कराने की भी बात कही। साथ ही दुकानदारों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा इंतजाम और मजबूत करने की सलाह दी।
इस दौरान व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने चोरी की घटना का शीघ्र उद्भेदन करने और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की। वहीं पीड़ित दुकानदार विनोद प्रसाद उर्फ मुन्ना गुप्ता ने बताया कि इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और प्रशासन से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की अपील की।
पुलिस ने पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ करीब 40 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण एवं नकद की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
चोरी की इस बड़ी घटना के बाद बिशुनपुरा के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है, हालांकि विधायक एवं पुलिस प्रशासन की सक्रियता से लोगों को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।











