---Advertisement---

बिशुनपुरा: आदर्श आचार संहिता को लेकर प्रशासन ने हटवाए बैनर-पोस्टर

On: October 17, 2024 5:41 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):- झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बिशुनपुरा अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार और थाना प्रभारी राहुल सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम द्वारा बिशुनपुरा बाजार परिसर सहित सार्वजनिक स्थानों से सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर और झंडों को हटाने का अभियान चलाया गया।

उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देशानुसार यह कार्रवाई 24 घंटे के भीतर पूरी की गई। बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर, शंकर मोड़, ब्लॉक मोड़, टेंपू स्टैंड, गांधी चौक, सहित अन्य जगहों पर लगे सभी राजनीतिक प्रचार पोस्टर को हटाया गया। टीम ने घूम-घूमकर इलाके में लगे पोस्टर, बैनर और झंडों को हटाया और यह सुनिश्चित किया कि आचार संहिता का पूरी तरह पालन हो।

अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी राजनीतिक दल द्वारा बिना अनुमति के झंडे या पोस्टर नहीं लगाए जा सकते हैं। यदि किसी राजनीतिक संगठन ने नियमों का उल्लंघन किया, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है, और प्रशासन इसकी निगरानी करेगा। गौरतलब है कि मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है। जिसके अनुसार राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now