Terrorists Killing:- चाहें अमेरिका को दहला देने वाला ओसामा बिन लादेन हो, या 2008 मुंबई हमलों का मास्टर माइंड हाफिज सईद, सभी को पाकिस्तान पनाह देता रहा है। ओसामा बिन लादेन को तो अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के ओसामा बिन लादेन को एबटाबाद में ही ढ़ेर किया था। अब पाकिस्तान में आतंक के आकाओं और उनके ऑपरेशन कमांडर्स पर ही आत्मघाती हमले होने लगे हैं। इन हमलों में अब तक 25 माॅस्ट वांटेड आतंकी मारे जा चुके हैं। इन हमलों ने लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद, जैश चीफ मसूद अजहर समेत तमाम आतंकियों के मन में डर पैदा कर दिया है।
अब तक 25 ढ़ेर
ताजा शिकार लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर, हंजला अहमद का हुआ है, जिसे पाकिस्तान के कराची में अज्ञात हमलावरों द्वारा ढ़ेर कर दिया गया, जिसकी खबर कल मीडिया में आई थी। हालांकि वारदात 2-3 दिसंबर की बताई जा रही है। हंजला अहमद, साल 2015 में उधमपुर और 2016 में पंपोर में सुरक्षाबलों पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड था।हंजला अहमद को हाफिज सईद का करीबी माना जाता था। हंजला अहमद का इस्तेमाल POK में लश्कर कैंप में भर्ती होने वाले नए आतंकवादियों को बरगलाने के लिए किया जाता था।
इस साल अब तक 25 आतंकी मारे जा चुके हैं, जिनमें शाहिद लतीफ, मुफ्ती कैसर, दाउद मलिक, परमजीत सिंह पंजवड, मौलाना शेर बहादुर, मुल्ला बहौर, जाहिद मिस्त्री, मौलाना करीम, ख्वाजा शाहिद, हाफिज सईद का भाई हामिद, अब्दुल सलाम भुट्टावी, अकरम गाजी, रहमान, सैयद खालिद सहित लश्कर-ए-तैयबा, अल बद्र, जैश-ए-मोहम्मद के बड़े कमांडर्स ढ़ेर कर दिए गए हैं।
आकाओं में खौफ
मारे गए आतंकवादियों के आका भयभीत हैं, वे अपने ठिकाने लगातार बदल रहे हैं। पिछले साल जून में लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद के घर के बाहर हमला हुआ था। हालांकि, इस हमले में हाफिज सईद बच गया था। लेकिन 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग जख्मी हुए थे। ऐसी स्थिति में दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद, सैय्यद सलाहुद्दीन, टाइगर मेमन अपने ठिकाने लगातार बदल रहे हैं।
ऐसी आशंका है कि पाकिस्तानी सेना ही इन्हें निपटा रही है, जिससे एफएटीएफ (FATF) की कार्रवाई से बचा जा सके और पाकिस्तान को कर्ज मिलता रहे। अब तक एक भी हत्या का आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है। बहरहाल यह तय है कि भारत के दुश्मन अब देश के बाहर भी सुरक्षित नहीं हैं।