अहिल्यानगर: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां श्रीगोंदा तहसील के चिखली-कोरेगांव गांव निवासी अरुण काले (35 वर्ष) ने पत्नी से विवाद के बाद अपने ही चार मासूम बच्चों को कुएं में फेंककर उनकी हत्या कर दी और फिर खुद भी उसी कुएं में कूदकर जान दे दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
शनिवार को अरुण काले का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद वह गुस्से में घर से निकला और आश्रमशाला में पढ़ रहे अपने चार बच्चों को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गया। वह उन्हें शिरडी से लगभग 10 किलोमीटर दूर कोराहले गांव स्थित खेत के एक कुएं तक ले गया।
कुएं पर पहुंचते ही अरुण ने पहले अपनी एक बेटी और तीन बेटों (आयु 6 से 9 वर्ष के बीच) को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह खुद भी कुएं में कूद गया। देखते ही देखते पांचों की मौके पर मौत हो गई।
परिजनों को नहीं लगी भनक
जब देर रात तक अरुण और बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के बाद पता चला कि अरुण अपने बच्चों को कुएं की ओर लेकर गया था। जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक अरुण काले का बायां हाथ और पांव रस्सी से बंधा हुआ मिला, जिससे घटना की जांच और गंभीर हो गई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
गांव में मातम
इस दर्दनाक हादसे से पूरा गांव स्तब्ध है। चार मासूम बच्चों और पिता की एक साथ हुई मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अरुण का स्वभाव गुस्सैल था और पारिवारिक कलह के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।