---Advertisement---

मझिआंव: छठ व्रतियों ने स्नान के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य दान कर कलश स्थापित किया

On: November 6, 2024 12:56 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): स्थानीय कोयल नदी, एवं अन्य जलाशयों में छठ व्रतियों ने पवित्र जल से स्नान कर बुधवार की शाम भगवान भास्कर को अर्घ्य दान कर कलश स्थापित किया। बताते चले की कोयल नदी तट के मेला छठ घाट, पंपू कल छठ घाट, राधा कृष्ण मंदिर छठ घाट, बैलगाड़ी छठ घाट, खजूरी छठ घाट, आमर छठ घाट, बकोइया छठ घाट व बरडीहा श्रृंगारी टोला छठ घाट सहित अन्य कई नदी व तालाब में व्रतियों स्नान कर कलश रखा।

वहीं मेला छठ घाट पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भीड़ काफी रही। मेला छठ घाट पर नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यवाहक नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने 27 वें साल लगातार व हजारो व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य भास्कर को अर्घ्य दिया। वहीं व्रतियों को पवित्र वस्त्र बदलने के लिए विभिन्न पूजा कमेटियों के द्वारा छठ घाटों पर विशेष व्यवस्था कराई गई थी।

श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण

छठ पर्व को लेकर मेला छठ घाट के समीप मां काली मंदिर से सटे खराब पड़े चापाकल को भाजपा नेता मारुत नंदन सोनी द्वारा अपने निजी खर्चे से मरम्मत करा कर पेयजलापूर्ति कराई गई। वहीं श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। श्री सोनी ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला छठ घाट पर गुरुवार की शाम वाराणसी से पधारे विद्वानों पंडितों द्वारा गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कहा कि इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now