ख़बर को शेयर करें।

यूपी: झारखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी इंडी गठबंधन की एकता की पोल खुल गई है। खबर है कि एक बैठक में अमरोहा में कांग्रेस आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई है और यह मारपीट आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के समक्ष हुई है। कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर पुनीत को मंच से उतारने के बाद हंगामा की खबर है।अमरोहा के रहने वाले साजिद खान ने पुनीत के साथ मंच पर की जा रही बदसलूकी पर एतराज जताया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरोहा में इंडी गठबंधन के कांग्रेस कोटे के प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में बैठक चल रही थी। इसी दौरान मंच पर बैठने को लेकर आम आदमी पार्टी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में मारपीट की खबर है।

बता दें कि इसके पूर्व झारखंड में गठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रांची प्रभात तारा मैदान में उलगुलान रैली के दौरान जमकर मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बहरहाल जिससे झारखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी विपक्षी गठबंधन की एकता की पोल खुल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *