---Advertisement---

दुमका: राशन नहीं मिलने से ग्रामीणों ने खोया आपा, महिला राशन डीलर के गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाया

On: June 25, 2024 9:03 AM
---Advertisement---

दुमका: जिले में गुस्साई भीड़ ने एक महिला पीडीएस डीलर को गले में चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया। पुलिस ने बताया कि सब्सिडी वाले राशन कॉर्ड के लाभार्थियों ने आरोप लगाया कि उसने पिछले चार महीनों से राशन वितरित नहीं किया है। यह घटना सोमवार को गोपोकांदर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत मधुबन गांव में हुई। इसकी वजह से गुस्साए ग्रामीणों ने महिला राशन डीलर को गले में चप्पल डालकर घुमाया।

साथ ही ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए गोविंदपुर-साहेबगंज राज्य राजमार्ग को आधे घंटे से अधिक समय तक अवरुद्ध कर दिया। जिसके बाद राशन वितरण करने का आश्वासन मिलने के उपरांत सड़क से जाम हटवाया गया।

स्थानीय कालाहांडी बीडीओ गौतम मोदी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि डीलर ने मई में केवल 60 प्रतिशत तथा जून में केवल 7 प्रतिशत ही खाद्यान्न वितरित किया था। जिला आपूर्ति अधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि उन्होंने बीडीओ को 25 जून को राशन वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now