---Advertisement---

शारदीय नवरात्र: सप्तमी पूजा के बाद माता रानी का खुला पट, श्रद्धालुओं से पटा दरबार, पूरा इलाका हुआ भक्तिमय

On: October 22, 2023 2:18 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :– शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को सभी पूजा समितियों द्वारा स्थापित मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा के पट नवरात्र की सप्तमी तिथि को खुल गए है। माता रानी का पट खुलते ही देर शाम मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वही माता रानी के जयघोष के साथ पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। सभी आयोजक समिति द्वारा पूजा स्थलों पर पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। साउंड सिस्टम, लाइट, झालर, बत्ती से पूरा शहर जगमग दिखने लगा है।

पट के खुलते ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ मंदिर प्रांगण में माता की एक झलक पाने के लिये उमड़ पड़ी। बेदी पर विधिवत रूप से चलाये जाने बाद माता रानी के दर्शनार्थ लोग हाथों में धूप दीप तथा नैवेद्य का भोग लगाने तथा प्रसाद चढ़ाने के लिए काफी संख्या में भक्तों की भीड़ पूजा पंडाल में देखा गया।दूसरी तरफ मां की ननद कही जाने वाली बेलभरणी माता को निमंत्रण देकर सम्मान देते हुए कांधे पर लाया गया। जिसे माता के बगल में स्थान दिया गया। वहीं पट के खुलते तथा माता की ढकी हुई चेहरे को देखने भी काफी संख्या में लोग देर तक माता की प्रतिमा निहारते रहे।

जंगीपुर पेट्रोल पंप स्थित जय जगदंबा क्लब, सब्जी बाजार स्थित जय भामा शाह क्लब, हनुमान मोड़ स्थित बजरंग सेवा समिति, नव युवक किसान क्लब जंगीपुर में शनिवार को विधिवत बेल पूजन के बाद माता रानी का पट खोला गया। पट खुलते ही माता रानी का दरबार जयकारों से गूंज उठा। घंटा, घड़ियाल, और शंख की प्रति ध्वनियों से वातावरण गुंजायामाहो गया। श्रद्धालु माता रानी की जय, जय माता दी, दुर्गा मईया की जय….आदि जयकारे लगा रहे थे। माता जगदंबा का आवाहन करने लगे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now