---Advertisement---

दिल्ली में धमाके के बाद झारखंड में हाई अलर्ट, आईजी ऑपरेशन ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

On: November 11, 2025 10:41 AM
---Advertisement---

रांची: दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद झारखंड पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के आईजी ऑपरेशन डॉ. माइकलराज एस ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर विशेष चौकसी बरती जाए।

आईजी ऑपरेशन ने कहा कि आगामी 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस मनाया जाएगा, जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह आयोजित होगा, जहां भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जा चुकी है।

राज्य के सभी बॉर्डर क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। बाहर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। आईजी ने आदेश दिया है कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी बढ़ाई जाए।

रांची में रेलवे और आरपीएफ अलर्ट पर


दिल्ली में हुए धमाके के बाद रांची रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। रांची रेलमंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार और आरपीएफ पोस्ट प्रभारी शिशुपाल के निर्देश पर स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। श्वान दस्ता (डॉग स्क्वॉड) की टीम प्लेटफॉर्म और स्टेशन के बाहर खड़े वाहनों की तलाशी ले रही है।

आरपीएफ की महिला और पुरुष टीम संयुक्त रूप से जांच कर रही है। जांच के दौरान स्टेशन परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस दौरान कार में बैठकर शराब पीने वालों को भी हिरासत में लिया गया।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत रेलवे हेल्पलाइन या आरपीएफ को दें।

सोशल मीडिया पर अफवाहों से सावधान रहने की अपील
पुलिस ने आम जनता से सोशल मीडिया पर फैल रही किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। सुरक्षा एजेंसियां शहर के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रख रही हैं।

रांची एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर जिलेभर के सभी थाना प्रभारियों और ओपी प्रभारियों ने सोमवार की देर रात चेकिंग अभियान चलाया। यह चेकिंग अभियान मुख्य रूप से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील इलाकों में चलाया गया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की गई। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की और उनके पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की।

स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों पर


रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। यहां झारखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने वाले थीम पवेलियन तैयार किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग और खेल विभाग अपनी-अपनी उपलब्धियों को झांकियों के रूप में पेश करेंगे।

सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट मोड में हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और झारखंड स्थापना दिवस का आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें