रांची: जिले के बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में मां-बेटी के साथ हुई मारपीट और दुष्कर्म प्रयास के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जहीर शेख को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले ने तब तूल पकड़ा जब पीड़ित पक्ष की शिकायत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंची।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले आरोपियों ने घर में घुसकर एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर मां-बेटी को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
पीड़िता और उसकी बेटी जनजातीय परिवार से आती हैं। सबसे चिंताजनक पहलू यह रहा कि घटना के बाद बीआईटी ओपी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कार्रवाई करने में लापरवाही बरती।
इसके बाद घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचाई गई। सीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए रांची पुलिस को निर्देश दिया कि पीड़ित मां-बेटी का समुचित इलाज कराया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सीएम के आदेश के बाद रांची पुलिस ने फौरन हरकत में आकर प्राथमिकी दर्ज की और मुख्य आरोपी जहीर शेख को दबोच लिया। बाकी फरार आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने भी इस मामले पर एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि “माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मां-बेटी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन-सदर को निर्देशित किया गया है।”
रांची: सीएम के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस, मां-बेटी से मारपीट और दुष्कर्म प्रयास का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

