बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से फोन पर ईडी के गवाहों को धमकाने के बाद अब प्रभात खबर रांची के प्रधान संपादक को धमकी
रांची : होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा अक्सर चर्च में रहती है पिछले दिनों यहां से फोन कर ईडी के गवाहों को धमकाया गया था। अभी खबर यह आ रही है कि प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से योगेंद्र तिवारी के नाम पर धमकी भरा कॉल आया है। फोन नंबर 0651-2911807 से श्री चतुर्वेदी के मोबाइल नंबर पर आया था।
इसके खिलाफ वरीय स्थानीय संपादक विजय पाठक ने राज्य के गृह सचिव, डीजीपी, रांची के डीसी, एसएसपी, कारा महानिरीक्षक और बिरसा मुंडा कारा अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को उक्त नंबर से फोन सुबह 8.28 बजे आया था। फोन करनेवाले ने पहले खुद का नाम योगेंद्र तिवारी बताया। इसके बाद उसने प्रभात खबर में छप रही खबरों का उल्लेख करते हुए धमकी दी। इसके कुछ देर बाद विजय पाठक के मोबाइल नंबर पर भी 0651- 2911801, 2911807, 2911805, 2911806 और 2270002 से सुबह 8.34 बजे से लेकर 8.50 बजे के बीच फोन आये। हालांकि उनकी बात नहीं हो पायी।जब मामले में जानकारी हासिल की गयी, तब पता चला कि ये सभी फोन बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से किये गये हैं।
- Advertisement -