जमशेदपुर: ऑल इंडिया लोको पायलट रनिंग एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में कामरेड आर बी राय टाटा ब्रांच अध्यक्ष चुने गए, कामरेड शैलेश कुमार टाटा ब्रांच के सचिव, कामरेड अरुण कुमार कोषाध्यक्ष, कामरेड गौतम पटेल और कामरेड रंजीत कुमार कार्यकारी अध्यक्ष और कामरेड सुस्मिता नंदी सहायक सचिव चुनी गई।
सभा की अध्यक्षता कामरेड जे मण्डल /कार्यकारी अध्यक्ष /CKP डिवीज़न ने की।
सभा का उद्घाटन राष्ट्रीय सहायक महासचिव कामरेड पारस कुमार, मुख्य अतिथि श्री संजीव सरदार /विधायक /पोटका, विशिष्ट अतिथि जोनल महासचिव कामरेड एस पी सिंह, राष्ट्रीय संगठन महासचिव कामरेड जी गोस्वामी, CITU के राज्य सेक्रेटरी विश्वाजीत देव मौजूद थे।